कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव निवासी रामशरन पाल पुत्र शम्भू लाल पाल मध्य प्रदेश पुलिस में ड्यूटी में थे. इस समय वह मध्य प्रदेश के सागर जिले में तैनात थे. लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान बुधवार की शाम को उनकी मौत हो गयी है.
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया गुरुवार को उनकी लाश एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव ओसा लाई गई है. जहां आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
मृतक सिपाही के परिवार में उनकी माँ पत्नी सहित तीन लडकिया और दो लड़को का भरा पूरा परिवार है। सिपाही ने अपनी दो लड़कियो की शादी कर दी है बताया जाता है कि पिछले तीन-चार महीनों से सिपाही गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे जिनका इलाज मध्यप्रदेश में ही चल रहा था.
सिपाही की बीमारी के बाद परिवार के लोग भी मध्यप्रदेश में साथ रह कर उनका इलाज करवा रहे थे जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई है गुरुवार को एम्बुलेंस द्वारा जैसे ही ओसा गाँव उनके शव को लाया गया तो अंतिम दर्शन के लिये उनके घर पर लोगो का तांता लग गया।