हत्यारोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर प्राण लेने का किया प्रयास
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा तफारीक गांव में सोमवार सुबह की घटना
कौशांबी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बारातफ़ारीक गांव में एक पूर्व हत्यारोपी आरोपी ने गांव के एक व्यक्ति पर सुबह-सुबह कुल्हाड़ी से वार कर प्राण लेने का प्रयास किया है इस हमले में पीड़ित पक्ष ने दूसरे के घर में घुस कर अपनी जान बचाई है मामले की तहरीर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई है.
जानकारी के मुताबिक रमाकांत मौर्या पुत्र बैजनाथ मौर्या निवासी बारातफ़ारीक कोतवाली मंझनपुर की ग्राम सभा हाजीपुर पतौना के मंझनपुर सिराथू रोड पर खसरा नंबर 303 पर भूमिधरी भूमि दर्ज है इस भूमि पर उन्ही के गांव के बिपत चन्द्र मौर्य उर्फ पोले पुत्र राम प्रताप और उनका बेटा लक्ष्मीचंद जबरिया कब्जा कर रहे थे जिसकी शिकायत 22 दिसंबर 2020 को जिलाधिकारी कार्यालय में उन्होंने की थी इसी मामले की शिकायत 26 दिसंबर को थाना समाधान दिवस मंझनपुर में भी की थी.
बिपत चन्द्र को पुलिस ने जमीन कब्जे से रोका था इससे बौखलाए विपत चन्द्र और उनका बेटा लक्ष्मी चंद 26 दिसंबर को जमीन मालिक के भाई कमलाकांत को पतौना चौराहे स्थित उसकी दुकान में घुस कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे चुका है उसने कहा था कि तुम्हारा दोनों भाइयों का सिर काटकर अलग कर देंगे आज दिनांक 28 दिसंबर को सुबह अपने नलकूप से रमाकान्त मौर्या वापस साइकिल से अपने घर जा रहे थे रास्ते में विपत चंद का घर पड़ता है अपने घर के सामने योजना बद्ध तरीके से विपत चंद उसके बेटे लक्ष्मीचंद और उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने कुल्हाड़ी लेकर बीच सड़क पर रमाकान्त को घेर लिया विपत चन्द्र तमंचा भी लिए हुए था.
उक्त तीनों आरोपियों ने ललकारते हुए रमाकान्त की साइकिल जबरिया रोक ली और ललकारते हुए उपरोक्त तीनो लोग गाली गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी देते हुए रमाकान्त के ऊपर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने की कोशिश करने लगे पीड़ित का कहना है कि बिपत चन्द्र ने मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से कई बार बार किया है लेकिन मैं जान बचाकर भागता रहा उपरोक्त तीनों लोग मेरी हत्या करना चाहते थे मैं जान बचाकर भागा और पड़ोसी बाबूलाल के घर में घुस कर अपनी जान बचाई दिनदहाड़े नग्न तांडव को देखकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई है पीड़ित रमाकांत ने मामले की तहरीर पर कोतवाली पुलिस को दी है.