झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली एक युवक की जान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आरोपी डॉक्टर फरार
कौशांबी:- कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के दुबाना गांव के एक युवक को मामूली मर्ज पर इसी थाना क्षेत्र के ताज मल्लाहन गांव के एक डॉक्टर के क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है मामले की सूचना परिजनों ने कड़ा धाम पुलिस को दी है पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .
घटनाक्रम के मुताबिक अंकित कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र बजरंगी लाल निवासी दुबाना को हाइड्रोसील का मर्ज बढ़ गया था जिसका इलाज कराने वह डॉ सुरेंद्र कुमार निवासी ताजमल्लाहन थाना कड़ा धाम के यहां गया था जहां डॉक्टर ने इलाज के नाम पर उससे मोटी रकम भी ले ली लेकिन चिकित्सक की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान अंकित कुमार की मौत हो गई है.
मामूली मर्ज के इलाज में युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने डॉक्टर के विरुद्ध कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिस पर कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वही मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया है सूत्रों की माने तो इलाज करने वाले इस चिकित्सक के पास पर्याप्त डिग्री अनुभव नहीं है और उक्त चिकित्सक का क्लीनिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कौशांबी में रजिस्टर्ड भी नहीं है बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री के क्लीनिक संचालन कर रहे चिकित्सक की लापरवाही के चलते एक निर्दोष युवक की मौत हो गई है.
बताया जाता है कि इस क्लीनिक में इसके पहले भी इलाज में कई मरीजो की मौत हो चुकी है जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते अवैध तरीके से बिना डिग्री बिना अनुभव के चिकित्सक धन के लालच में क्लीनिक और नर्सिंग होम का संचालन कर मरीजों का इलाज करते हैं जिससे आए दिन मरीजो की बेवजह मौत हो रही है लेकिन मरीजो की बेवजह मौत के गंभीर मामलों में स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले के तमाम मरीजों की जान को आगे भी खतरा दिखाई पड़ रहा है.