ससुराल से घर जा रहे युवक से बदमाशों ने तमंचा सटाकर की लाखों की लूट

Update: 2020-11-24 08:21 GMT

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र में पथरावा ग्राम सभा निवासी मुन्ना लाल विश्वकर्मा व्यापार के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं. बीते कल सुबह 23 नवम्बर सुबह 7:00 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस से पत्नी लाली विश्वकर्मा के साथ अपनी ससुराल मुंडेरा पहुंचे वहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर शाम को मोटरसाइकिल से पत्नी लाली विश्वकर्मा के साथ अपने घर सैनी कोतवाली क्षेत्र के पथरावा ग्राम पहुंचने के प्रयास किया रास्ते में घात लगाए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उचरांवा और सरांय के बीच तमंचा सटाकर दंपत्ति से 80 हजार नगद 2 एंड्राइड सहित जेवर लूटकर चंपत हो गए.

मुन्ना लाल विश्वकर्मा के अनुसार बदमाशों के छीना झपटी तमंचा देखकर उसकी पत्नी लाली विश्वकर्मा बेहोश हो गयी थी राहगीरों के सहयोग से अपने घर पहुंचकर ग्राम प्रधान को सूचना दिया शाम का मामला था सूचना पुलिस को मिलने पर एस पी अभिनंदन सीओ रामवीर सिंह सहित थाना पुलिसअझुवा चौकी पुलिस सिराथू पुलिस मौके पर छानबीन कर चोरों की तलाश में जुट गई.  एसपी अभिनंदन ने कहा टीम लगा दी गयी है शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Tags:    

Similar News