नगरपालिका की करतूत से नवरात्रि और रमजान में भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है नगर की जनता
मुख्यालय के चारों तरफ की सड़कों में भरा नाला का गंदा पानी
कौशाम्बी नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते नगर वासियों को नारकीय जिंदगी जीने को विवश होना पड़ रहा है मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के सड़कों और गलियों में नाला का गंदा पानी बीते कई महीनों से सड़कों गलियों पर बह रहा है नवरात्रि के पावन पर्व के चलते मंदिर जाने वाले भक्तों को भी नाला के गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है नगरपालिका के लोगों ने कई बार अधिकारियों से सड़क पर बह रहे नाला के गंदा पानी को बंद कराए जाने की मांग की लेकिन अधिकारी की तानाशाही और नगर वासियों के विरोध के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यों में परिवर्तन नहीं हो सका रमजान के महीने में रोजा भी शुरू हो चुका है और लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाना पड़ता है।
लेकिन सड़क पर नाला का गंदा पानी बहने से नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने में लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के तहसील रोड मस्जिद के पास बड़ा शिवाला रोड वशिष्ट बालिका इंटर कॉलेज की सड़क सहित विभिन्न सड़कों पर कई महीने से नाले का गंदा पानी कीचड़ गंदगी बह रही है जबकि नगर के विकास के नाम पर करोड़ों की रकम नाला निर्माण के नाम पर नगर पालिका खर्च कर चुका है फिर भी नगरपालिका की दुर्दशा दूर नहीं हो सकी है नगर वासियों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नगर की सड़कों पर बह रही गंदगी को दूर करने और नाला निर्माण के नाम पर हुई धांधली की जांच कराकर दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की है।