सब्जी विक्रेता को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग में बैरियर लगा होने के बावजूद हुई वीभत्स दुर्घटना
कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा भोला चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को रौंद दिया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हरी प्रसाद मौर्य उम्र तकरीबन 55 वर्ष पुत्र स्व .सुदामा निवासी महजा का पुरवा मजरे कानेमई ग्राम सभा के निवासी थे जो बाजारों में सब्जी खरीदने बेंचने का व्यवसाय करते थे । बीते कल में नगर पंचायत अझुवा की बाजार थी कुछ हरी सब्जियां बंच गयी थी जिसे आज सुबह सुबह सैनी में लगने वाली बाजार में वह मोटर साइकिल से बेंचने जा रहे थे ज्योंहि राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहे के पास वह पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों तरफ गाड़ियों की आवाजाही देख रहे थे खाली सड़क देखकर मोटर साइकिल बढ़ा दिया अचानक पीछे से बड़ी तेज आलू लदा अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मारते हुए हरीप्रसाद के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिसकी मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी
दुर्घटना कारित कर ट्रक फरार हो रहा था जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज अझुवा मनोज कुमार रॉय को लगी जिसे पीछा कर सैनी कोतवाली के पास ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवाते हुए दुर्घटना स्थल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई ।हादसे की खबर ज्योंहि महजा के पुरवा में पहुंची उसकी पत्नी, बेटी -दामाद राजेन्द्र मौर्य परिजनों पड़ोसियों का रो रोकर बुरा हाल है ।हरिप्रसाद प्रसाद के एक ही पुत्री थी जिसका विवाह हो गया था।