शॉर्ट सर्किट से चार किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख

Update: 2021-04-03 10:08 GMT

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के पलटी पुर और शहजादपुर गांव के कई किसानों के चार बीघा खेत मे खड़ी फसलों में शनिवार को अचानक आग लग गयी है इस अग्निकांड की घटना में कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गयी है सूचना के बाद भी घटनास्थल पर फायर बिग्रेड समय से नही पहुँच सका है जिसपर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गयी है इस अग्निकांड की घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जाता है

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के पलटीपुर गांव निवासी श्यामलाल पाल पुत्र सुकरू पाल तथा छोटे लाल पाल के गेहूं के खेत खड़ी फसल में शनिवार को आग लग गई है बताया जाता है कि विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट करने से किसानों के खेतों में आग लगी है शॉर्ट पलटी पुर गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसानों के खेतों में खड़ी 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी मूलचंद ने छोटेलाल का खेत बटाई पर लिए था

खेतों में अग्निकांड की दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के शहजाद पुर गांव की है संतोष कुमार पुत्र नरेश वा रमेश यादव पुत्र नंदकिशोर के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भी अचानक आग लग गई है आग की लपटें तेज थी इस अग्निकांड की घटना में भी शहजादपुर के किसानों की 2 बीघा फसल जलकर राख हो गयी खेत की फसल में लगी आग ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई शाहजादपुर पुलिस चौकी मौके पर पहुँची है लेकिन खेतों में आग लगने की घटना ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को देने के बाद भी आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है बीते कई दिनों से जिले में अग्निकांड की घटना तेजी से बढ़ी है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है समय पर अग्निशमन दल घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रहा है

Tags:    

Similar News