पति के साथ लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
अंतिम संस्कार से लौट रहे थे दंपत्ति
कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव के दंपत्ति भरवारी के खलीलाबाद अपने बहन के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. दंपत्ति स्कूटी से वापस अपने गांव जा रहे थे जैसे ही स्कूटी सवार दंपत्ति कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ के पास पहुंचे कि अचानक स्कूटी में बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी पीछे से आ रहे. कंटेनर ने महिला को रौंद दिया है.
जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे के बाद चालक कंटेनर समेत भाग रहा था जिसे सैनी कोतवाली की अझुवा चौकी इंचार्ज ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है.
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव निवासी जियालाल की बहन भरवारी खलीलाबाद में ब्याही है उनके घर में किसी की मौत हो गई थी अंतिम संस्कार में शामिल होने जियालाल अपनी पत्नी शांति देवी को लेकर स्कूटी से भरवारी खलीलाबाद बुधवार की सुबह गए थे. अंतिम संस्कार के बाद जियालाल अपनी पत्नी शांति देवी को लेकर बुधवार की शाम स्कूटी से अपने गांव गोविन्द पुर गोरियो लौट रहे थे.
जैसे ही दंपति टेढ़ी मोड़ के पास पहुंचे कि शांति देवी स्कूटी से झटका खा कर नीचे सड़क पर गिर पड़ी जब तक शांति देवी संभल कर किनारे होती पीछे से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने शांति देवी उम्र 40 वर्ष को रौंद दिया है जिससे मौके पर शान्ति देवी की मौत हो गई है इस हादसे में उनके पति बाल बाल बच गए हैं.
महिला की मौत के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सड़क हादसे में मौत की जानकारी दंपत्ति के परिजनों और रिश्तेदारों को मिलते ही मौके पर उनकी भी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर कोखराज थाना और पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे हैं और महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.