कौशाम्बी में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, कल भी हुई थी दो लोंगों की मौत

भरवारी युवक ट्रेन से कटा हुई मौत घटना चमंदा के पास का

Update: 2020-08-01 04:39 GMT

भरवारी थाना कोखराज अंतरगत सिंघीया चौकी निवासी अभिषेक की आज सुबह एक ट्रेन से काटकर मौत हो गई. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेख पुत्र मैफ़ियार टेलर18 वर्ष निवासी सिंघीया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना चमंदा रेलवे लाइन के पास की है. पुलिस ने मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है. 

इधर जबसे लॉकडाउन हुआ है तबसे लेकर रेलवे लाइन पर मौतों का सिलसिला होना जारी है. कल भी दो लोगो की ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी. जिसकी अभी भी जाँच की जा की जा रही है. 

Tags:    

Similar News