Election In UP : जानिए- यूपी में किस चरण में कहां होगी वोटिंग, क्या है गाइडलाइन्स, देखिए- पूरा शेड्यूल
UP Assembly Election 2022 Dates, Schedule, Results Date: देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरण में मतदान होंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव संपन्न कराने की दिशा में आयोग पूरी तरह तैयार है। आयोग की कोशिश है कि बिना किसी परेशानी के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
मई में कार्यकाल हो रहा है समाप्त
उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल जहां मई में समाप्त हो रहा है, वहीं अन्य चार राज्यों में मैजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समापत हो रहा है। ऐसे में चुनाव मार्च से पहले कराए जाने की संभावनाएं बन रही हैं।
चुनावी तारीख पर एक नजर
10 फरवरी को यूपी में पहले चरण का चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव-14 फरवरी
तीसरा चरण- 20 फरवरी
23 फरवरी को चौथा
27 फरवरी को पांचवां चरण
3 मार्च का 6वां चरण
7 मार्च को सातवां चरण
10 मार्च को नतीजा
15 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 52 लाख 80 हजार 882 नए मतदाता जोड़े गए हैं। इसमें परुषों की संख्या 28 लाख 86 हजार 988 है जबकि महिलाओं की संख्या 23 लाख 92 हजार 258 है। तृतीय लिंग के 1636 मतदाता जोड़े गए हैं। इसमें 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 470 नाम जोड़े गए हैं। इस दौरान न सिर्फ 52.80 लाख नए मतदाता जोड़े गए बल्कि 21 लाख 40 हजार 278 नामों को मतदाता सूची से हटाया गया। पिछली बार के मुकाबले लगभग 11 हजार बूथ बढ़ाए गए हैं। इस तरह इस बार बूथों की संख्या 1 लाख 74 हजार 351 होगी। बीते पांच साल में 86 लाख नए वोटर बढ़ गए हैं। इस बार जहां मतदाताओं की संख्या 15.02 करोड़ है वहीं विधानसभा चुनाव 2017 में मतदाताओं की संख्या 14.16 करोड़ थी।