डॉ0 काफील खान को सपा ने बनाया विधान परिषद पद का प्रत्याशी
*देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद सीट से होंगे प्रत्याशी*
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 में देवरिया-कुशीनगर सीट से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल कांड से चर्चा में आए डा. काफील खान को देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
*क्यूं चर्चित हैं डॉ0 काफील*
डा0 काफील खान को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित किया गया था। डा0 काफील ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है, इस दौरान उन्होंने गोरखपुर ऑक्सीजन कांड पर लिखित पुस्तक भी भेंट की।