ससुर करता है बलात्कार,पति भी है शामिल.. थाने पहुंचकर बोली महिला

कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ पति अप्राकृतिक संबंध बनाता है तो मौका पाकर ससुर भी करता है रेप

Update: 2022-12-21 05:45 GMT

   गोरखपुर में एक महिला के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला चिलुआताल इलाके की रहने वाली है। उसका आरोप है कि शादी के बाद से पति उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा। ससुर ने भी उसका रेप किया। उसने ये बात परिवार के लोगों को बताई तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। उसने ससुरालवालों पर रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है।

महिला की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने पति के खिलाफ अननेचुरल सेक्स, ससुर के खिलाफ रेप समेत पूरे परिवार पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

पीड़िता ने बताई आपबीती, 2020 में हुई थी शादी"

'मेरा नाम एकता चौधरी है और मैं शाहपुर इलाके के एक कॉलोनी की रहने वाली हूं। मैंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। परिवार में मेरे माता- पिता और भाई-बहन सभी हैं। मैं परिवार में दूसरे नंबर की हूं। मेरी शादी 3 जनवरी 2020 को चिलुआताल इलाके के रहने वाले नेबूलाल चौधरी के बेटे अनिल चौधरी से हुई थी।''

शादी के बाद पति जबरन बनाने लगा अप्राकृतिक संबंध

 ''मेरे पिता ने मेरी शादी हिंदू रीति- रिवाज से बकायदा कैश और फोर व्हीलर गाड़ी देकर किया था। शादी के कुछ दिनों बाद तक तो ससुराल में सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, इसके कुछ दिनों बाद से ही मेरे पति मेरे साथ जबरदस्ती अननेचुरल सेक्स करने लगे। मना करने पर वह मुझे मारते पीटते रहें। पहले तो मैंने शर्म की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन बात सिर्फ यहीं तक नहीं रूकी।''

अकेला पाकर ससुर भी करते रेप

  इसके कुछ दिनों बाद मेरे ससुर भी जब मुझे अकेली पा जाते, वह मुझे पकड़कर मेरे साथ जबरदस्ती रेप करते। मैंने जब ससुर से इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर तुमने किसी को यह बात बताई तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा। लेकिन, इसके बाद भी मैंने यह बात अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों को बताई।''

देवर और ननद के साथ मिलकर पिटती है सास

   ''परिवार वाले मेरी बात सुनते ही भड़क गए और मेरी सास, देवर और नंद ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिनों तक तो मैं यह सब सहती रही, लेकिन इसी बात का बदला लेने के लिए मेरे ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए भी लगातार प्रताड़ित करने लगे। इस बीच मेरे देवर और ननद भी सास के साथ मिलकर मेरी कई बार पिटाई की।"

तंग आकर चली गई मायके

महिला ने दहेज के अपने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। जिससे तंग आकर मैं अपने मायके चली गई। घर पहुंचकर अपने मायके वालों को मैंने पूरी बात बताई। इसके बाद मैं अपने पिता के साथ जाकर पुलिस से इसकी शिकायत की। मेरी शिकायत पर पुलिस ने मेरे पति अनिल चौधरी पर अननेचुरल सेक्स का, ससुर नेबूलाल चौधरी पर रेप का केस दर्ज करने के साथ ही सास उषा देवी, ननद सुजाता चौधरी और देवर आर्यन चौधरी के खिलाफ मारपीट, धमकी समेत दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।''

जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस

इंस्पेक्टर चिलुआतल विनय कुमार सरोज ने बताया, ''महिला की शिकायत पर पति और ससुर समेत सास, देवर और ननद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

Tags:    

Similar News