कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 75 यात्रियों को लेकर लैंड किया स्पाइसजेट का पहला विमान, दी गई जल सलामी

Update: 2021-11-27 07:22 GMT

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहली फ्लाइट हुई। स्पाइस जेट का विमान दिल्ली से 75 यात्रियों को लेकर सुरक्षित पहुंचा। एयरपोर्ट के अपरन पर विमान को जल सलामी दी गई।

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को गुब्बारे से सजाया गया था। सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित किया और केक काटकर यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

इधर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या 78 रही। पायलट प्रमोद मलिक व उनके सहयोगी संजीत टंडन का भी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। जहाज में क्रू मेंबर तेनजिंग टेस्गा और रक्षा यादव थे। कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली से उड़ान तय समय से 56 मिनट देर से हुई। फ्लाइट का निर्धारित समय दोपहर 12 बजे था, लेकिन उड़ान 12 बजकर 56 मिनट पर हुई। इसी के साथ कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को घरेलू विमान सेवा शुरू हो गई। 

Tags:    

Similar News