Gola Gokrannath Bye Poll Result: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के अमन गिरी जीते
Gola Gokrannath Bye Poll Result, Gola Gokrannath By Poll Election, Gola Gokrannath By Poll Result,
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी की गोला विधान सभा उपचुनाव की मतगणना राजापुर मंडी परिसर में जारी है। दो राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। 24 राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ने भारी बढ़त बना ली है। 32 राउंड में पूरी होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है।
बताते चले कि गोला में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 22 राउंड पूरे हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी ने भारी बढ़त बना रखी है। भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 28,807 वोटों से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खेमे में मायूसी छाई है।
अब तक मिले वोट
भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी--- 94338
समाजवादी पार्टी विनय तिवारी --65529