बिजली के करंट लगने से सूअर और बाघ की मौत

आंवला वन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मिला सूअर और बाघ का शव

Update: 2021-03-01 12:03 GMT

जनपद लखीमपुर खीरी मोहम्मदी वन रेंज वनचौकी आंवला क्षेत्र के अंतर्गत डोकरपुर गांव के पश्चिम मकसूदाबाद व स्वामी दयालपुर गांव के बगल में पिरई नरवा नाला के बगल में विनोद वर्मा पुत्र तुला राम वर्मा निवासी डोकरपुर के खेत में मिला सूअर और बाघ का शव मिला.

मामले की जानकारी होते मौके पर पहुंचे डीएफओ समीर कुमार, मोहम्मदी रेंजर मोबिन, आरिफ डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, सीओ मितौली शुतांशु कुमार एसएचओ मितौली अनिल कुमार सैनी एसआई जेपी यादव एसआई सुरेंद्र कुमार सिंह मैं फोर्स के साथ पहुंचे.


मौके पर पहुंचने से जानकारी हुई कि 11000 की लाइन के खंभे से लगभग 300 मीटर दूर तक पतला महीन तार डाला गया था. शिकार खेलने के लिए इसमें करंट प्रवाहित किया जा रहा था, जिसकी चपेट में सूअर और बाघ आ गया और करंट लगने से सूअर और बाघ की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा भरकर सूअर और बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Tags:    

Similar News