शौच करने नदी किनारे गया था शख्स, तभी पानी में खींच ले गया मगरमच्छ

Update: 2021-05-22 12:11 GMT

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब नदीं किनारे शौच के लिए गए शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस हमले से शख्स घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों व वनकर्मी ने घायल व्यक्ति को बचाया. फिर इलाज के लिए सीएससी भेज दिया।

शौच करने गया था शख्स

घटना कोतवाली पलिया के दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमा पर बसे ग्राम बंसीनगर का बतायी जा रही है, जहां राहत अली नाम का शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था.घटना उस समय घट गई जब शौच के लिए दुधवा के नकौआ नदी से सटे नाले के पास वह पहुंचा।

मगरमच्छ से संघर्ष करता रहा शख्स

नदी में पहले से मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते राहत अली को पानी के अंदर खींच ले गया. काफी देर तक संघर्ष के बाद राहत मगरमच्छ के चंगुल से खुद को बचाने में सफल रहा. शोर सुनकर ग्रामीण और वनविभाग की टीम वहां पहुंच गई. फिलहाल घायल शख्स को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News