दुधवा टाइगर रिजर्व के सभी रेंजों में मनाया गया वर्ल्ड फेस्टिवल।

स्कूली बच्चों ने निबंध एवं कला प्रतियोगिता में पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Update: 2021-02-03 07:53 GMT

पलियाकलां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर वर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं स्कूली बच्चों को मास्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाव के सभी रेंजो के स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रोत्साहन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने निबंध एवं कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दुधवा के अधिकारियों द्वारा बच्चों को बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर बर्ड वाचिंग कराई गई तथा उन्हें दुधवा के विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई बर्ड फेस्टिवल के मौके पर उप निदेशक मनोज कुमार सोनकर ने दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग की दक्षिण नारीपुर रेंज में प्रतिभाग किया तथा सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने अपने संबोधन में वेटलैण्ड एवं पक्षियों के महत्व व एक दूसरे के निर्भरता को समझाया उन्होंने बताया कि पक्षियों का परिस्थिति तंत्र में कैसे योगदान है उसे विस्तृत में बताया गया।

उपनिदेशक वर्ल्ड वेटलैण्ड का ड्रीम वेटलैण्ड एंड वाटर पर प्रकाश डालते हुए वरलैंड एवं पच्क्षियो को सुरक्षित/ संरक्षित रखते हुए वहां उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया वही आयोजन के अंत में उप निर्देशक मनोज सोनकर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत का वितरण किया गया।

कला प्रतियोगिता में प्रथम पुष्कर नेहा कक्षा-8 एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय सौनहा, द्वितीय पुरस्कार नेहा कक्षा-6 उच्च प्राथमिक विद्यालय बरबटा एवं तृतीय पुरस्कार प्रियांशी कक्षा 8 जय नारायण सर्वोदय विद्यालय चंदन चौकी को प्रदान किया गया। वर्ल्ड फेस्टिवल के अवसर पर मनोज सोनकर उप निर्देशक दुधवा टाइगर रिजर्व, डॉक्टर सीपी सिंह उप प्रभागीय वन अधिकारी बेलरायां, गिरधारी लाल क्षेत्रीय वन अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News