ललितपुर में सवारियों से भरी बस पलटने से 6 यात्रियों की मौत और 36 गंभीर घायल

Update: 2022-04-26 14:21 GMT
ललितपुर में सवारियों से भरी बस पलटने से 6 यात्रियों की मौत और 36 गंभीर घायल
  • whatsapp icon

यूपी के ललितपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहाँ सवारियों से भारी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 36 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस पर अपना कंट्रोल खो दिया जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया। 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार 36 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको अस्पताल भेज दिया गया है और वहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के पीछे क्या कारण रहा इस पर पुलिस कुछ भी कहने से बचती दिख रही है। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना सदर कोतवाली के मसौरा गांव के पास हुई। 

फिलहाल प्रसाशन घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। 

Tags:    

Similar News