(ललितपुर)-अतिव्रष्ट्री से नष्ट्र हुई फसलों का उचित आंकलन कराकर किसानों को मुआवजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाकारी ललितपुर को ज्ञापन दिया।
विगत माह अगस्त में हुई अत्यधिक मसूलाधार बारिश से क्षेत्र के किसानों की उर्दू,मूँग,सोयावीन आदि की फसलें नष्ट्र हो गयीं थीं विकास खण्ड बिरधा के अन्तर्गत आनें बाले ग्राम करमरा, कैथोरा, ठगारी,पटौआ,बरौदिया,डोगराकला,पडना,चीमना,नीमखेरा,हरपुरा,रीछपुरा,सतौरा,बिरधा,बम्हौरी,मगरपुर,सतरवाश,पनारी,गौना,मकरीपुर,बेटना,बगरिया,उमरिया,पिपारिया,सलैया,डोरना,रघुनाथपुरा,रजवारा,जिजयावन,मैलवारा,मसौरा,पाली,टीला,अन्डेला,छिल्ला,खितंवाश,बछलापुर,ऐरावनी आदि गांवो के किसानों के साथ मा उपजिलाकारी महोदय जी को ज्ञापन दिया।
जिलाधिकारी से निवेदन किया की अतिशीघ्र बीमा कम्पनी/राजस्व विभाग/क्रषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को गाँव-गाँव भेजकर सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा/क्षतिपूर्ति बीमा क्लेम की धनराशि दिलायी जायें तथा किसानों के कर्ज माफ किये जायें। ललितपुर जनपद का किसान प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित हैं,तथा कर्ज तले दबकर आत्महत्याये कर रहाँ है ।तथा जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन साधे हुयें हैं ।
जिलाधिकारी से निवेदन किया की सात दिवस के अन्दर जांच कर रिपोर्ट शासन प्रशासन को भेजी जाय ।ज्ञापन देते समय मा मुकेश कुमार लोधी एड करमरा,सुमित अग्रवाल जी (किसान नेता)शशिकान्त सिंह लोधी एड करमरा,अनुराग सिंह लोधी एड "लकी"(मण्डल अध्यक्ष भाकियू)रजीत यादव,प्रताप सिंह लोधी प्रधान (मकरीपुर)जगदीश प्रसाद झाँ (जाखलौन)आदि लोग उपस्थित रहे ...
रिपोर्ट : राहुल साहू ललितपुर यू. पी ...