ललितपुर : थाना पूराकला अंतर्गत ग्राम हिंगोरा में एक व्यक्ति की लाश कुएं से बरामद
ग्राम हिंगोरा में एक व्यक्ति की विगत दिवस कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई थी.
मामला जनपद ललितपुर के थाना पूराकलां अंतर्गत ग्राम हिंगोरा में एक व्यक्ति की विगत दिवस कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई थी जिस का शव आज पानी के ऊपर आ जाने के कारण उसको निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी में पता चला है कि थाना पूरा कला क्षेत्र के ग्राम हिंगोरा निवासी उमराव पुत्र पुन्ना अहिरवार की मृत्यु अचानक कुएं में गिरने व पानी में डूबने के कारण हो गई थी जिसकी उम्र 72 वर्ष बताई गई है साथ में परिजनों ने यह भी बताया कि उमराव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तत्काल मौके पर थाना पूरा कला इंचार्ज अमर बहादुर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी.