उपजिलाधिकारी हेमेन्द्र कांडपाल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार में कार्य करने वाले कर्मचारी अब आत्म हत्या क्यों कर रहे है. प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी, पीपीएस अधिकारी और अब एक पीसीएस अधिकारी ने आत्महत्या की है. जबकि सिपाही और कर्मचारी भी पीछे नहीं है. बीते दो दिन में दो महिला सिपाहियों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
यह मामला ललितपुर जिले की मडावरा तहसील का है. जहाँ हेमेन्द्र कांडपाल उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे. हेमेंद्र कुमार ने अपने आवास पर होमगार्ड की राइफल लेकर खुद को गोली मार ली है. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस कारण जानने में जुटी है.