ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
जनपद ललितपुर के ग्राम पंचायत में म्याब विकासखंड बार के प्रधान द्वारा विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में लगाए हैं इसमें बताया गया है कि कागजों में काम दिखा कर फर्जी पैसा निकाला जा रहा है तत्काल मौके पर जांच अधिकारी भेजकर जांच कराने कराए जाने कि माग कि और कानूनी कार्रवाई किए जाने कि माँग कि
ग्राम पंचायत म्याब विकासखंड बार तहसील महरौनी जिला ललितपुर के निवासीयो ने गांव के प्रधान श्रीमती हसीना सहरिया है जो कि बिना पढ़ी लिखी है प्रार्थी का पूरा कार्य उनके पति रामस्वरूप और रोजगार सेवक बृजेश जोशी देखता है जो कागजों में कार्य दिखाकर सरकारी धन राशि का बंदरबांट कर रहे हैं आवास के नाम पर ग्रामीणों से ₹20000 लिए जा रहे है तथा रोड पर मिट्टी डालने के नाम पर लाखों रुपए निकाल खा लिये है मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है.
मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार किया गया है अपने चहेतों के जॉब कार्ड बनाकर पैसो का बंदरबांट किया गया है सिराज माता वाला रोड कच्चा जिस पर मिट्टी नहीं डाली है जिस पर लाखों रुपए दान राशि वालों ने पैसा निकाल लिया है ऐसी स्थिति में जनहित में एवं तत्काल मौके पर किसी सक्षम अधिकारी को भेजकर जांच किये जाने कि मांग प्रार्थना पत्र की गई है.....
रिपोर्ट : राहुल साहू