शराब के शौकीनों को लगेगा झटका, कल से महंगी हो जाएगी बोतल

उत्तर प्रदेश में सस्ती शराब के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार से ज्यादा खर्च करने होंगे...

Update: 2022-03-31 17:23 GMT

Liquor Price in Delhi 2022 दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में रिटेल में शराब बेचने वाली कंपनियों को यह अधिकार दिया गया है कि वह स्वेच्छा से एमआरपी से कम कीमत पर शराब बेच सकती हैं।

उत्तर प्रदेश में सस्ती शराब के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार से ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें कि नई आबकारी नीति में पहली अप्रैल से सस्ती शराब के दाम बढ़ने जा रहे हैं। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।

इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। शराब की नई कीमतों पर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।

Tags:    

Similar News