लोकसभा उपचुनाव: BJP ने आजमगढ़ से फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से इस प्रत्याशी को उतारा
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने लोकसभा उप चुनाव 2022 (Loksabha By Election) को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आजमगढ़ (Azamgarh) से पार्टी ने एक बार फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, रामपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा उप चुनाव में दोनों सीटों पर पूरा दम लगाता दिखने वाली है। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने तो पहले से ही आजमगढ़ में अपना प्रचार शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर अब तक समाजवादी पार्टी का कब्जा था। आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर से आजम खान सांसद थे। विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से मैदान में उतरे और जीत हासिल की। वहीं, आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से दसवीं बार सांसद बने हैं। दोनों ही नेताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सांसद सदस्य से इस्तीफा दे दिया। अब इन दोनों सीटों पर उप चुनाव हो रहा है।
आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यहां से पहले डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा थी। लेकिन,माना जा रहा है कि डिंपल यादव को लेकर क्षेत्र में एक असंतोष उत्पन्न हो सकता है। इसको देखते हुए सपा एक दलित चेहरे को उतार कर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गुड्डू जमाली की रणनीति को काटने की तैयारी में है।