लोकसभा संग्राम 50– माया के सामने सहमे-सहमे से दिखे सपा कंपनी के अखिलेश यादव
बसपा की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस PM मोदी और भाजपा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष गुरु चेला की नींद उड़ाने वाली है।
लखनऊ से तौसीफ़ क़ुरैशी
राज्य मुख्यालय लखनऊ। दो सियासी दलों के मिलन ने देश की सियासी फ़िज़ाओं का माहौल ही बदल दिया है देश की सियासत में यह गठबंधन चर्चा का केन्द्र बन गया है।बसपा-सपा के गठबंधन होने की घोषणा होने के लिए लखनऊ के ताज होटल में देशभर की मीडिया का ध्यान लगा था जैसे ही घड़ी की सुई 12:00 की और बढ़ी वैसे ही गठबंधन के दोनों नेता पत्रकारों के सामने थे पत्रकारों से खचाखच भरे हॉल में दोनों में सबसे पहले मायावती ने बोलना शुरू किया लेकिन सपा कंपनी के सीईओ अखिलेश यादव का फ़ेस रिडिंग देखने लायक थी ऐसे सहमे-सहमे से लग रहे थे जैसे वह सपा के मालिक न होकर बसपा के कार्यकर्ता हो वो ही मायावती से डरा या सहमा रहता है कि कही पार्टी से निकाल न दे।
हालाँकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपाईयो द्वारा जून 1995 में गेस्ट हाउस कांड का दो बार ज़िक्र किया कि हमने वह भूलकर देशहित में सपा के साथ जाने का फ़ैसला लिया वही मायावती के द्वारा प्रसपालो के नेता शिवपाल सिंह यादव को मोदी की भाजपा के हाथों का खिलौना बताया जबकि इससे पहले मायावती ने अखिलेश से कहा था कि अपने परिवार के झगड़े को निपटाओ और अब मोदी की भाजपा के लिए काम करने वाला बता दिया है सियासत में इसी तरह होता है जब वह काम का नही होता तो उसमें कीड़े निकाल दिए जाते है जैसे मायावती ने निकाले है।ख़ैर इस गठबंधन से मोदी की भाजपा की नींद तो हराम हो ही गई यह बात सच है इस गठबंधन में जो सीटों का बँटवारा हुआ है बराबर-बराबर का उसमें एक बात यह भी है सपा कंपनी को जो 38 सीटें मिली है उसी में से अन्य दलों को भी सीटें दी जाएगी क्योंकि दो सीटें तो ऐसी है जहाँ यह गठबंधन अपने प्रत्याशी ही नही उतारेगा अमेठी और रायबरेली जहाँ से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी चुनाव लड़ेंगे बाक़ी जो दो सीट बची है वह लोकदल के लिए छोड़ी गई यही समझा जा रहा है लेकिन यह बाद में तय होगा कि और कौन-कौन दल इस गठबंधन में शामिल होगे जो अन्य दल शामिल होगे उनको सपा कंपनी सीटों में से सीट देंगे ऐसा ही लग रहा है अब यह तो आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा कि कौन-कौन दल इस गठबंधन का हिस्सा होने जा रहे है माना जा रहा है कि लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व अपना दल एस को भी शामिल किया जा सकता है।
बसपा की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस PM मोदी और भाजपा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष गुरु चेला की नींद उड़ाने वाली है।गेस्ट हाउस कांड से ऊपर उठकर देशहित को ऊपर रख कर व्यापक जनभावनाओं के अनुरूप यह गठबंधन किया है हमारे गठबंधन से देश में उम्मीद जगी।बेईमानी से भाजपा ने यूपी में सरकार बनाई है,भाजपा को आगे आने से रोकने के लिए हम पहले ही उपचुनावों में गठबंधन कर चुके हैं कांग्रेस के कार्यकाल में घोषित इमरजेंसी थी, अब भाजपा के शासनकाल में अघोषित इमरजेंसी है।नोटबन्दी और GST से जनता की कमर टूट गयी है लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से ऊपर जनता का हित रक्खा है।बीजेपी एण्ड कम्पनी को रोकना हमारा लक्ष्य है, कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस का वोट कभी किसी दूसरे दल को ट्रांसफर नही होता 1996 में हमने और 2017 में अखिलेश यादव ने समझौता करके देख लिया। भाजपा और कांग्रेस सरकार में रक्षा सौदों में ख़ूब घोटाले हुए ,बोफोर्स से कांग्रेस गयी थी, रॉफेल से भाजपा सरकार जाएगी।1977 की तरह होगा आगामी लोकसभा चुनाव। हमारा गठबंधन भाजपा को उत्तर प्रदेश से रोक देगा, अगर वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो हम जीतेंगे। हमारा गठबंधन फाइनल, 4 जनवरी को हमने दिल्ली में मीटिंग की थी।गठबंधन की भनक लगते ही भाजपा ने सपा अध्यक्ष को फंसाने के लिए खनन में नाम उछाला, हम हर स्तर पर अखिलेश यादव के साथ हैं।यूपी में लोकसभा की कुल सीटें 80 हैं। बसपा- 38 , सपा - 38 पर लड़ेगी 2 सीटें हमने छोड़ दी हैं, और 2 कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जातिवाद का चरम काल है भाजपा का कार्यकाल।शरीफों का जीना मुहाल , फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश जातीय प्रदेश बन गया, इलाज से पहले और मुकदमा दर्ज करने से पहले यहाँ जाति पूछी जा रही आगामी चुनाव में सपा बसपा मिलकर यूपी से सपा का सफाया करेंगे भाजपा के अहंकार के विनाश के लिए सपा-बसपा का मिलना जरूरी था। भाजपा ने जब मायावती पर अशोभनीय टिप्पणी की थी तभी मैंने गठबंधन का मन बना लिया था भाजपा के अहंकार को खत्म करने लिए ये गठबंधन जरूरी था। सपा कार्यकर्ता समझ ले कि आज से मायावती का अपमान हमारा अपमान है अब अगर भाजपा का कोई नेता मायावती का अपमान करता है तो वह हमारा अपमान कर रहा है।आगामी चुनाव में सपा-बसपा मिलकर यूपी से भाजपा का सफाया करेंगे।