योगी सरकार पर कांग्रेस का वार, '2 साल में 20 साधुओं की हत्या'

कांग्रेस ने दावा किया कि पिछले 2 सालों में 20 साधुओं की हत्या हो चुकी है.

Update: 2020-10-11 11:08 GMT

लखनऊ : राजस्थान में साधु की हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में साधु पर जानलेवा हमला (Gonda Pujari Attacked) हुआ है, जिसपर राजनीति शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया है. कहा है कि योगी के राज में साधु तक सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस ने तो यह तक दावा किया कि पिछले 2 सालों में 20 साधुओं की हत्या हो चुकी है.

बता दें कि यूपी के गोंडा जिले में एक पुजारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. शनिवार रात राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को गोली मार दी गई. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

कांग्रेस का दावा 2 साल में 20 साधुओं की हत्या

यूपी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, 'यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं. कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है.' इसके साथ एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें यूपी का नक्शा है. नक्शे में कुछ जगहों को चिन्हित करके दावा किया गया है कि कहां किस दिन साधुओं पर हमला हुआ.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, 'अब गोंडा, यूपी में मंदिर के पुजारी संत सम्राट दास की गुंडों ने की सरेआम हत्या. काश हिंदी मीडिया के चैनल और साथी राजस्थान की तरह यहां भी जबाबदेही मांगते. ओह! भूल हो गई ! योगी आदित्यनाथ व बीजेपी से जवाब मांगना मना है.'

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी. भूमाफियाओं और सत्ता के गठजोड़ ने यूपी को अपराध के हवाले कर दिया है.

यूपी में पुजारी निशाने पर: समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के अकाउंट से लिखा गया, 'यूपी की बीजेपी सरकार के जंगलराज में जारी है देवकार्य में लगे पुजारियों पर जानलेवा वार! गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को शनिवार रात मारी गई गोली, अत्यंत दुखद! लगातार यूपी भर में निशाना बनाएं जा रहे पुजारी, कब तक चुप रहेगी सरकार? मामले में हो कड़ी कार्रवाई.

Tags:    

Similar News