UP Panchayat Election: जानिए- अलीगढ़्र, एटा, हाथरस और कासगंज में ब्लॉकों का आरक्षण, देखें पूरी लिस्ट
अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जनपद के 2328 ग्राम पंचायत के 34 ब्लॉक में सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था कर दी है.
लखनऊ : यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) कराने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को निर्देश दिया है कि 17 मार्च तक आरक्षण का कार्य पूरा कर 30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव कराए. हाईकोर्ट ने कहा है कि 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव करा लें. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने ब्लॉक स्तर पर आरक्षण तय कर दिए हैं. इसके तहत अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज जनपद के 2328 ग्राम पंचायत के 34 ब्लॉक में सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था कर दी है.
अपर मुख्य सचिव (ACS) मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानि ब्लॉक प्रमुख पद पर जारी आरक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के 826 ब्लॉक प्रमुख पदों में से 5 पद अनुसूचित जनजाति, 171 पद अनुसूचित जाति, 223 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 113 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. जबकि 314 पद सामान्य होंगे.
ये है अलीगढ़ मंडल में जिलों के ब्लॉकों में आरक्षण व्यवस्था
अलीगढ़ मंडल- अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज
अलीगढ़ जनपद- कुल 12 ब्लॉक व 867 ग्राम पंचायत में कुल 2312915 वोटर हैं.
लोधा ब्लॉक- सामान्य सीट
घनीपुर ब्लॉक- अनुसूचित जाति
अतरौली सीट- अनुसूचित जाति (महिला)
बिजौली और इग्लास ब्लॉक- अन्य पिछड़ा वर्ग
गंगीरी ब्लॉक- अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
अकराबाद और खैर ब्लॉक- महिला
जवां, चणडौस, टप्पल और गोणडा ब्लॉक- सामान्य वर्ग
एटा जनपद- कुल 575 ग्राम पंचायत 8 ब्लॉक पर कुल जनसंख्या 1513912 है.
शीतलपुर, जैथरा, निधौली कला ब्लॉक- सामान्य सीट
जलेसर, मारहरा ब्लॉक- अन्य पिछड़ा वर्ग
सकीट ब्लॉक- अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
अवागढ़ ब्लॉक- महिला
अलीगंज ब्लॉक- अनुसूचित जाति (महिला)
हाथरस जनपद- कुल 7 ब्लॉक की 463 ग्राम पंचायत की कुल आबादी 1197787 है.
हाथरस, हसायन, सादाबाद, सहपऊ ब्लॉक- सामान्य वर्ग
सि० राऊ ब्लॉक- महिला
सासनी- अनुसूचति जाति (महिला)
मुरसान- अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
कासगंज जनपद- कुल 7 ब्लॉकों की 423 ग्राम पंचायत की कुल आबादी 1158347 है.
अमापुर, सहावर और गंजडुंडवारा ब्लॉक- सामान्य वर्ग
कासगंज ब्लॉक- महिला
सिढ़पुरा- अनुसूचति जाति (महिला)
पटियाली- ओबीसी (महिला)
सोरों ब्लॉक- अन्य पिछड़ा वर्ग