यूपी में 12 आईपीएस का ट्रांसफर, सुधीर कुमार सिंह STF से भेजे आजमगढ़, संकल्प शर्मा बने बदायूं एसपी
आईपीएस संकल्प शर्मा को बदायूं पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा है.
लखनऊ : यूपी के योगी सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 12 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, आजमगढ़ में प्रधान की हुई हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था जिसके बाद एसएसपी एसटीएफ सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है.
वहीँ नोएडा में तैनात आईपीएस संकल्प शर्मा को बदायूं पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा है.
जोगिंदर कुमार एसएसपी गोरखपुर बने
अभिषेक सिंह एसपी बागपत बने
गणेश शाहा डीसीपी नोएडा बनाए गए
अजय सिंह एसपी मिर्जापुर बने
संकल्प शर्मा एसपी बदायूं बनाए गए
सुधीर सिंह एसएसपी आजमगढ़ बने
संजीव त्यागी एसपी प्रतापगढ़ बने
तरुण गाबा आईजी सतर्कता अधिष्ठान
त्रिवेणी सिंह एसपी साइबर क्राइम लखनऊ
डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर बने
एमसी सरोज एसपी सतर्कता लखनऊ
सुनील गुप्ता एसपी ट्रेनिंग लखनऊ बने
अशोक त्रिपाठी SP मानवाधिकार बनाए गए
गणेश पी साहा को नोएडा ट्रांसफर किया गया है.