UP में 17 IAS और 15 PCS अफ़सरो का हुआ तबादला
17 IAS and 15 PCS officers transferred in UP
उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास की गति को और तेज करने के उद्देश्य से 17 IAS और 15 PCS अफ़सरो का तबादला कर दिया है. इनमे कई अधिकारी सचिवालय में नियुक्त किये गये है तो कई मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किये गए है. पुमुख सचिव ने ट्रांसफर किये अधिकारीयों से जल्द से जल्द अपने नए पद पर योगदान आख्या देने का आदेश दिया है.
सरकार ने 32 अफ़सरो का देर रात तबादला किया है .
IAS अफसरों की सूची
IAS डॉक्टर महेंद्र विशेष सचिव APC
IAS अरविंद कुमार चौहान विशेष सचिव समाज कल्याण
IAS गलज भारद्वाज CDO रामपुर
IAS अश्वनी कुमार पांडेय CDO बलिया
IAS अमित आसोरी CDO चितकूट
IAS अतुल वत्य CDO सुल्तानपुर
IAS डॉक्टर अंकुर लाठर CDO अमेठी
IAS अनपुरणा गर्ग CDO अम्बेडकर नगर
IAS विपिन कुमार जैन CDO प्रतापगढ़
IAS कविता मीणा CDO बहराइच
IAS घनशयाम मीना CDO कुशीनगर
IAS अमित पाल विशेष सचिव माध्यमिक
IAS मुथुकुमारस्वामी बी विशेष सचिव अवस्थापना औद्योगिक विकास
IAS गुर्राला श्रीनिवसूलु विशेष सचिव वित्त
IAS मनोज कुमार निदेशक कृषि एवं विदेश व्यापार
IAS श्याम सुंदर शर्मा सचिव पिछड़ा वर्ग
PCS अधिकारीयों की सूची
PCS मंजू लता विशेष सचिव एपीसी शाखा
PCS पूनम निगम अपर आयुक्त झांसी मंडल
PCS विश्राम एडीएम न्यायिक कौशाम्बी
PCS नीता यादव सीआरओ बस्ती
PCS अनित सिंह रजिस्ट्रार अटल विश्वविद्यालय
PCS प्रभुनाथ विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
PCS श्रीवेंद्र कुमार सिंह अपर निबंधक सहकारिता
PCS नरेंद्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव होमगार्ड
PCS अलका वर्मा अपर आयुक्त लखनऊ मंडल
PCS हरिओम शर्मा अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल
PCS नागेंद्र कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बलिया
PCS आनंद कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा
PCS अनूप श्रीवास्तव विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण
PCS बद्रीनाथ सिंह विशेष सचिव राज्यपाल
PCS रमेश प्रसाद अपर आयुक्त झांसी मंडल