लखनऊ में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप
नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. इससे पहले इस इलाके में 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था.
लखनऊ : लखनऊ में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को इन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया. सभी मामले सदर इलाके में सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. इससे पहले इस इलाके में 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था.
वहीं दूसरी तरफ आगरा में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही आगरा में मृतकों की संख्या चार हो गई है. सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इस व्यक्ति को 7 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान इसने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वहीं दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 148 हो गया है. इनमें से 70 जमाती हैं.
आगरा में लगातार बढ़ते मामलों के बाद हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ाकर 49 कर दी गई है. आगरा में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला मामला 3 मार्च को आया था. एक जूता कारोबारी के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद कंपनी का मैनेजर और फिर उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. कुल मिलाकर आगरा में 3 मार्च से बढ़कर 12 अप्रैल तक मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 104 तक पहुंच गया है.