लखनऊ के ऐशबाग में लगी भीषण आग, फटे कई सिलेंडर, मची चीख पुकार, मंत्री पहुंचे मौके पर

ऐशबाग में ईदगाह के पास झोपड़पट्टी में आग लग गई।

Update: 2020-10-12 05:08 GMT

लखनऊ के ऐशबाग में ईदगाह के पास रविवार देर रात झोपड़पट्टी में आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। झोपड़ियों में रखे सिलेंडर फटने लगे। इससे आस पास हड़कम्प मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, प्रदेश सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुँच गए हैं। उन्होंने वहां की स्तिथि का जायजा लिया।

दमकल की कई गाड़िया आग बुझाने में जुट गई। झोपड़पट्टी के लोग की चीख पुकार मच गई। बाजारखाला पुलिस भी मदद के लिए जुटी रही। देर रात तक आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी मशकत कर रहे थे। झोपड़ियों मैं रखा सामान राख हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।




Tags:    

Similar News