मंदिर के गेट पर भगवाधारी युवक करने लगा फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ अरेस्ट

Update: 2022-10-27 08:06 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मंदिर से एक भगवाधारी युवक के फायरिंग का मामला सामने आया है। इस युवक की फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धार्मिक गाने बज रहे हैं और एक भगवाधारी युवक मंदिर की चौकठ पर आता है और एक फायर करके वापस चला जाता है। कपड़ों और पहनावे से ये युवक मंदिर का पुजारी या वहां का सेवादार तो नहीं लग रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये वीडियो लखनऊ के सैरपुर इलाके का है जहां ब्रिजधाम कॉलोनी के आकाश सैनी नाम के युवक ने दीपावली के मौके पर मंदिर से फायरिंग की। वीडियो में आकाश सैनी भगवा वेशभूषा में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर युवक ने फायरिंग की थी जिसका किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद से ये हंगामा मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News