आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पदयात्रा दूसरे दिन बक्सी का तालाब से शुरू हुई

Acharya Narendra Dev Smriti Padyatra started from Baksi Ka Talab on the second day

Update: 2023-11-01 09:11 GMT

लखनऊ में आचार्य नरेन्द्र देव की समाधि से निकली पदयात्रा दूसरे दिन 1 नवम्बर को बक्सी का तालाब से शुरू हुई. पदयात्रा 3 नवंबर को सीतापुर स्थित आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचेगी. सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की पदयात्रा का अर्जुनपुर, बाबू का पुरवा में कृष्णा यादव और छोटू यादव, इटौजा में अमर शिवा, हर्षित, गगन, कृष्ण मुरारी, मदन मोहन मिश्रा, विश्वमिहन के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

यात्रियों ने सौ में पावें पिछड़े साठ सोशलिस्टों ने बांधी गांठ, चाहे गरीब या अमीर की संतान सबको शिक्षा एक समान, धन और धरती बंट के रहेगी भूखी जनता चुप न रहेगी, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, धर्म के नाम पर बाटना बंद करो, संविधान लोकतंत्र पर हमला बंद करो नारे लगाते हुए जनता में नुक्कड़ सभा करते हुए पर्चे वितरित किए.

आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पदयात्रा में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा के प्रदेश महासचिव कमलेश पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव, अभिषेक पटेल, गौरव सिंह, अशोक, रामखेलावन, रामशंकर, सोनेलाल, गीता, संतराम, मौलाना इजहार हुसैन आदि लोग शामिल हुए.

Tags:    

Similar News