तबलीगी जमात को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने तबलीगी जमात को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने तबलीगी जमात को लेकर पूरी डिटेल दी है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि अब तक 1203 लोगों की पहचान की गई है और उन्हें कोरोंटाइन में रखा गया है. ये सभी दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिनमें 47 लोगों में # COVID19 का परीक्षण पोजिटिव आया है.
उन्होंने कहा कि जेल से अब तक 9137 कैदी पैरोल और जमानत पर रिहा हो चुके हैं. अब जुवेनाइल कैदियों को विचाराधीन कैदियों के तहत रिहा करने का निर्णय लिया गया है, जो आज छोटे-मोटे अपराध करते हैं. # COVID19 के कारण अब तक 9137 कैदी पैरोल और जमानत पर रिहा हो चुके हैं.