उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यस्व्था को सुद्र्ण करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल किया है. इस फेर बदल में ६९ अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये गये है. इस फेर बदल से से प्रदेश में पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया. सरकार बे बदले गये अधिकारीयों से जल्द से जल्द अ[अपने नये नियुक्ति स्थान पर योगदान आख्या पेश करने का निर्देश दिया है.
देखिये पूरी सूची