लखनऊ: बसपा के साथ गठबंधन को लेकर अपने पिता मुलायम सिंह यादव की नाराजगी के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार (26 फरवरी) को कहा कि मुलायम को रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जिताने के लिये उन्होंने बसपा से हाथ मिलाया है.
अखिलेश ने कहा कि मैंने बसपा के साथ गठबंधन किया है ताकि नेता जी (मुलायम) को रिकॉर्ड मतों से जिताया जा सके. वह चाहे जहां से चुनाव लड़ें.' बसपा से गठबंधन करने के कारणों के बारे में सपा अध्यक्ष ने कहा 'हम संविधान को ऐसे लोगों से बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
जिन्होंने संविधान के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी शपथ ले रखी है. हमारा मकसद बीजेपी को हराना और देश को नया प्रधानमंत्री देना है.' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड में भी बसपा से गठबंधन करने के पीछे सपा का यही लक्ष्य है.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के द्वारा गठबंधन पार भी बड़ी बात कही थी उसके बाद उनके ब्यान पर कई प्रतिक्रियां आई. उसके बाद शिवपाल यादव ने भी पूंछा कि नेताजी के बयान का अब तक अखिलेश यादव ने खंडन क्यों नहीं किया.