अखिलेश यादव ने कई बड़े नेताओं को पार्टी में कराया शामिल, योगी सरकार पर बोला हमला
मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन की.
लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विरोधी पार्टियों के कई बड़े नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया। बसपा के दिग्गज भी सपा में शामिल हुए हैं। मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन की.
गोरखपुर के आरएसएस के प्रचारक रहे विनीत शुक्ला अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक विजय यादव, पूर्व विधायक श्री राम भारती बीजेपी, पूर्व सांसद लखीमपुर दाउद अहमद सपा में शामिल हुए।
पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने अपने 400 समर्थकों तक़रीबन आधा दर्जन मेरठ के पार्षद समाजवादी पार्टी में शामिल कराये।
इस मौक़े पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर भी सवाल उठाये। अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में यूपी में सपा की सरकार बनेगी।
आप भी देखिये रिपोर्ट