अखिलेश यादव बोले, भाजपा का नया अर्थ 'भागती जनता पार्टी'

अखिलेश ने एक चुनावी जनसभा में कहा था कि भाजपा वालों ने झाड़ू लगाने के लिये न जाने कितना पैसा इकट्ठा किया है।

Update: 2019-04-25 06:59 GMT
Akhilesh Yadav (File Photo)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि 'विकास' पूछ रहा है: आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी'। बुधवार को अखिलेश ने हरदोई की एक चुनावी जनसभा में कहा था कि भाजपा वालों ने झाड़ू लगाने के लिये न जाने कितना पैसा इकट्ठा किया है।

आपको याद है कि नहीं, शुरू में वे सब झाड़ू लिये घूम रहे थे। देश के प्रधानमंत्री ने भी झाड़ू लिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी झाड़ू लिया। बताओ कूड़ा खत्म हुआ क्या ? कहां है कूड़ा ? कूड़ा भाजपा के दिमाग में है। इनकी बात शौचालय से ही शुरू होती है और शौचालय पर ही खत्म हो जाती है। 



अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी'क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोज़गार मांगती जनता को देखकर। 

Tags:    

Similar News