अखिलेश यादव बोले नहीं चाहिए भाजपा, बदहाली लानेवाली भाजपा 'क ख ग' बदलकर उसका 'क्ष त्र ज्ञ' करने के लिए तैयार बैठी है
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नहीं चाहिए भाजपा। उन्होंने कहा है कि देश में बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे गायब करके सियासत सिर्फ बेमतलब की बातों पर हो रही है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता महंगाई, भुखमरी, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, खेती-कारोबार व क़ानून-व्यवस्था में बदहाली लानेवाली भाजपा का 'क ख ग' बदलकर उसका 'क्ष त्र ज्ञ' करने के लिए तैयार बैठी है। इसीलिए अंग्रेजों का साथ देनेवाले अंग्रेज़ी की एल्फाबेट बोल रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा है कि कूना में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।