यूपी सरकार के ऐलान से मचेगा डॉ में हडकम्प, समय से पहले छोड़ी नौकरी तो देना होगा एक करोड़ रुपया

Update: 2020-12-12 07:42 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी डॉक्टरों पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है. सरकार ने कहा है कि समय से पहले सरकारी डॉक्टरों को नौकरी छोड़ने पर एक करोड़ का मुआवजा देना होगा .

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब नौकरी ज्वाइन करते समय बांड भरना होगा. जिसमे लिखा होगा कि अगर समय से पहले छोड़ी नौकरी तो एक करोड़ रुपये देना होगा. इसका में खुद जिम्मेदार होऊंगा. 

सरकार से के इस निर्णय से जहां उत्तर प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों में हडकम्प मच गया है. अब तक लापरवाही करते हुए ये डॉक्टर जब चाहते थे तभी जॉब छोड़ देते थे. लेकिन सरकार इन पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही थी. क्योंकि जॉब के चलते ये सरकारी नौकरी ज्वाइन जरुर करते थे. लेकिन प्राइवेट प्रक्टिस लगभग इस समय नब्बे प्रतिशत से ज्यादा डॉ करते है. अगर उनकी प्रक्टिस अच्छी चल जाती थी तो वो सरकारी नौकरी से इस्तीफा डी देते थे. 

अब लगता है सरकार के इस फरमान से डॉ पर अंकुश लगेगा और सरकारी स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर हो जायेंगी 

Tags:    

Similar News