Lucknow News: लखनऊ में BBD छात्रा की दारू पार्टी के दौरान गोली लगने से मौत, राजधानी में मची सनसनी

BBD student dies after being shot during liquor party in Lucknow

Update: 2023-09-21 07:20 GMT

लखनऊ में BBD यूनिवर्सिटी की एक छात्रा अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने गई थी। वहां और भी दोस्त थे। किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गोलियां चली और छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया है। कमरे से शराब की बोतलें मिली है। लड़की दो महीने पहले ही कॉलेज का हॉस्टल छोड़कर बाहर किराए पर रहने लगी थी। पिता एक बैंक में मैनेजर हैं। 

लखनऊ चिनहट कोतवाली क्षेत्र के दयाल रेजिडेंसी में बीबीडी कालेज की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी (23) की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। गोली लगने के बाद छात्रा को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां छात्रा की मौत हो गई। लखनऊ पुल‍िस ने मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


इसी घर में हुई बीबीडी छात्रा न‍िष्‍ठा की हत्‍या

हरदोई न‍िवासी संतोष तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर बैंक मैनेजर के पद पर कन्‍नौज ज‍िले में तैनात है। मनोज की बेटी न‍िष्‍ठा बीबीडी कालेज से बीकाम आनर्स की छात्रा थी। बुधवार को बीबीडी कालेज में गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम था। देर रात तक कार्यक्रम चलने के बाद न‍िष्‍ठा बलिया निवासी आदित्य पाठक साथी मोनू के साथ दयाल रेजीडेंसी स्‍थ‍ित मकान में आ गई। यहां दोस्‍तों ने जमकर दारू पार्टी की। इस दारू पार्टी में अन्‍य युवा भी मौजूद थे।


जहां न‍िष्‍ठा की हत्‍या हुई उस घर की क‍िचेन से पुल‍िस को म‍िली शराब की बोतलें

इसी दौरान न‍िष्‍ठा को गोली लग गई। ज‍िससे पार्टी में हड़कंप मच गया। आननफानन में न‍िष्‍ठा को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोष‍ित कर द‍िया। बता दें क‍ि शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया क‍ि न‍िष्‍ठा के सीने और कंधे के बीच में गोली मारी गई। न‍िष्‍ठा अमीषा व एक अन्य लड़की के साथ ढाई साल से पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में रह रही थी। ज‍िस घर में न‍िष्‍ठा की हत्‍या की गई वो घर यूपी पुल‍िस के ह‍िमांशू श्रीवास्‍तव का है।

Tags:    

Similar News