योगी पार्ट -2 का आगाज: 4 बजे लोकभवन मे विधायक नेता का चयन

Update: 2022-03-24 04:04 GMT

योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी पारी की शुरुआत आज से शुरू हो गई है। शाम को लोकभवन मे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। चार बजे से शुरू होगी प्रक्रिया 5 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। 

जानिए क्या क्या होगा 

-केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह,रघुवर दास की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनने का रखा जाएगा प्रस्ताव- 4 बजे , लोकभवन ।

-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 MLA का समर्थन पत्र सौंप कर पेश किया जाएगा सरकार बनाने का औपचारिक दावा - राजभवन , शाम 5 बजे।

Tags:    

Similar News