यूपी में महागठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने के आसार बढ़ गये है शायद इसीलिए कांग्रेस और सपा बसपा अभी आमने सामने कुछ नहीं बोल रहे है। सपा-बसपा कांग्रेस को अमेठी रायबरेली सहित 15 सीट देने को तैयार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक 7 सीट सपा और 6 सीट बसपा छोड सकती है। राहुल गांधी ने कहा है कि यूपी में गठबंधन पर बातचीत जारी है और सही दिशा में है। इस पर अब बातचीत आगे बढती देख सभी सहयोगी दल खुश नजर आ रहे है तो बीजेपी के होश उड़ते नजर आ रहे है।
बता दें कि अब तक सपा बसपा और रालोद में सीटों में बंटवारा हो चूका है। इसमें सपा को 37 और बसपा को 38 , रालोद को तीन सीटें जबकि कांग्रेस के लिए अब तक दो सीटें छोड़ दी गई है। इसके बाबजूद कांग्रेस भी भी यूपी में गठबंधन की खबरें आज गर्म होती नजर आ रही है।