भारतीय निर्वाचन आयोग ने अभी प्रदेश सरकारों को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु एक पत्र भेजा है. यह पत्र सभी प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजा गया है जिसमें 3 साल से एक जगह पर जमे अफ़सरों को हटाये जाने के लिए लिखा गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि 31 मई 2015 के बाद के अफ़सरों को हटाया जाए.
चुनाव आयोग ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 20 फ़रवरी तक सरकारे ट्रांसफर पोस्टिंग कार्य पूरा करें. 25 फ़रवरी तक सरकार से मांगी कम्प्लॉयन्स रिपोर्ट मांगी गई है. अब सरकार बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी में जुट गई है. प्रदेश सरकार अब बड़े पैमाने पर डीएम-एसपी के तबादले करने के मूड में है. सूत्रों के मुताबिक 38 जिले के डीएम-एसपी भी बदले जा सकते है.
बता दें कि इस मामले में चुनाव आयोग ने सभी प्रदेश के मुख्य सचिव को पहले भी दिशा निर्देश जारी कर दिए है. अब सरकार को एसडीएम , सीओ, एएसपी , एडीएम और जिलाधिकारी एसएसपी का ट्रांसफर आने वाले दस दिन में करना होगा.