यूपी की नौकरशाही के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर, सुप्रीमकोर्ट के ऑर्डर से मिली बड़ी राहत
Big relief news for UP bureaucracy
Big relief news for UP bureaucracy: यूपी की नौकरशाही के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबरसामने आई है। जहां अब अदालतों में व्यक्तिगत पेशी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके लिए एक SOP भारत के मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ बना दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बहुत आवश्यक होने पर अगर अफसरों को कोर्ट में पेश होने को कहना है तो पहला विकल्प उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग का देना होगा और इसकी पूर्व सूचना भी देनी होगी। ये नहीं आप जब चाहें तब अधिकारियों को तलब करें और उन्हे मौका न दें। इसके लिए उन्हे पहला विकल्प उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग का देना होगा और इसकी पूर्व सूचना भी देनी होगी
इस खबर के बाद यूपी अफसरों में राहत की खबर से खुशी का माहौल बना हुआ है। चूंकि इस से पहले अगर कोर्ट का निर्देश है तो किसी न किसी सीनियर अधिकारी को हाजिर होना पड़ता था। हाँ इस विकल्प से अब तक सुनवाई में फंसे केस भी जल्द निपट जाएंगे क्योंकि अधिकारी अब बीमारी और टालमटोल का बहाना नहीं पाएंगे उन्हे कोर्ट के निर्देशानुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ना ही पड़ेगा या फिर खुद हाजिर रहकर अपनी बात रखनी पड़ेगी।