BJP पार्षद ने कराया अपने घर पर सुतली बम से हमला, वीडियो ने मंसूबे पर पानी फेरा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

BJP councilor got his house attacked with twine bomb

Update: 2023-10-02 10:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामूदास कनौजिया ने अपने विरोधी को फंसाने और सुरक्षा लेने के लिए अपने ही घर पर हमला करवाया।शनिवार देर रात ईंट-पत्थर और सुतली बम से हमले की सूचना देकर एफआईआर भी दर्ज करा दी,लेकिन सोशल मीडिया पर रविवार दोपहर वायरल हुए एक वीडियो ने पार्षद रामूदास के मंसूबे पर पानी फेर दिया।पुलिस पार्षद समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मड़ियांव दाऊदनगर निवासी भाजपा पार्षद रामूदास कनौजिया ने शनिवार देर रात पुलिस को सूचना दी। रामूदास ने पुलिस को बताया कि लगभग 1:15 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ समझ पाता, तब तक घर पर पथराव होने लगा। जब वह बाहर निकला, तो कोई नजर नहीं आया। दो सुतली बम, सुतली बम के अवशेष, टूटा टाइल्स आदि पड़े हुए थे। पुलिस ने उनकी सूचना पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली।

एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि रविवार दोपहर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो पार्षद के दफ्तर का है। इसमें पार्षद के दफ्तर में पांच छह लोग बैठे नजर आ रहे हैं। सभी शराब पी रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि वहां मौजूद एक शख्स शेखर राजपूत नाम की इंस्टाग्राम आईडी से लाइव होता है। 8 मिनट 27 सेकंड तक वह लाइव रहा। इसमें पूरी शराब पार्टी कैद हुई। इसी दौरान एक शख्स हाथों में तीन सुतली बम लेकर दिखाई देता है।

एडीसीपी ने बताया कि पार्षद ने खुद ही अपने घर पर हमले की साजिश रची थी। उनके ही परिचित लोगों ने बम चलाया और पथराव किया। सभी से पूछताछ की जा रही है। अब मामले में विधिक राय लेकर केस में बदलाव किया जाएगा,जिसने साजिश रची और जिसने हमला किया, वे गिरफ्तार किए जाएंगे‌।अभी तक की जांच में सामने आया कि पार्षद अपने विरोधी को इस मामले में फंसाने की साजिश रची थी। साथ ही वह इस घटना के आधार पर सरकारी गनर यानी सुरक्षा की मांग करते। आसानी से सुरक्षा मिल जाए इसलिए पूरी साजिश रची।

Tags:    

Similar News