समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देकर अभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बीजेपी ने राज्यसभा की एक सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि जब वो बीजेपी में शामिल हुए थे तभी सबको पता था कि जल्द ही वो राज्यसभा में यूपी से सांसद होंगे.
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से समाजवादी पार्टी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी से नेताओं के जाने का दौर शुरू हो गया है. नीरज शेखर,सुरेंद्र नागर के बाद पार्टी के भरोसेमंद चेहरों के भी पाला बदलने की चर्चा तेज है, मुद्दों पर असमंजस साफ नजर आ रहा है. अब संजय सेठ ने भी इस्तीफा दे दिया.