BJP MP Varun Gandhi Attack BJP: यूपी एसआई भर्ती पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का कटाक्ष, छात्र अब सिर्फ 'पढ़ाई' नही करता, अपने हक की 'लड़ाई' भी स्वयं लड़ता है
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर रोजगार को लेकर हमला बोला है। वरुण गाँधी ने कहा है कि अपने कंधों पर पूरे परिवार की उम्मीदों का बोझ लेकर चलने वाले प्रतियोगी छात्रों का जीवन विगत कुछ वर्षों से एक लंबे संघर्ष की दास्ताँ बन चुका है। अब उनको रोजगार मिलेगा कि नहीं अब केवल दिवा स्वप्न बनकर रह गया है।
वरुण गांधी ने कहा कि छात्र अब सिर्फ 'पढ़ाई' नही करता, अपने हक की 'लड़ाई' भी स्वयं लड़ता है। बरसों से लटकी भर्तियाँ और रेत की तरह फिसलता वक्त, छात्र हताश है। जैसे आज यूपी एसआई भर्ती में शामिल युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। देश में युवा रोजगार के लिए सड़क पर उतर कर अपनी बात कह रहा है।
वरुण गांधी ने कहा कि बिना कारण रिक्त पड़े पद,लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट-कचहरी व टूटती उम्मीद। छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है। चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो,परीक्षाएँ कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इसपर आज और अभी से काम करना होगा। कहीं देर ना हो जाए…
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रोजगार और संविन्दा कर्मियों को लेकर वरुण गांधी पहले भी लिख चुके है। लेकिन इन बातों को कोई सुने तब ना। यहाँ तो सिर्फ और सिर्फ आदेश जारी किए जाते है। अभी बीते दिन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताओं को सलाह दी है कि अधिकारियों को धमकाएं नहीं।