बीजेपी ने की एमएलसी उम्मीदवारों की सूची जारी, जयंत, अनुप्रिया और राजभर देखते रह गए

BJP released the list of MLC candidates, Jayant, Anupriya and Rajbhar kept watching

Update: 2024-03-09 11:03 GMT

उत्तर प्रदेश बीजेपी की एमएलसी सूची जारी की है। बीजेपी 7 सदस्यों को अपने विधायकों की दम पर विधान परिषद भेज सकती है। उनमें से 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। इन नामों में अभी रालोद, राजभर और अनुप्रिया पटेल को स्थान नहीं मिला है। 

एमएलसी सूची में मोहसीन रज़ा और बुक्कल नबाब के नाम ग़ायब है जबकि सीनियर नेताओं विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया और महेंद्र सिंह को फिर से मौक़ा पा गए है।पूर्व पत्रकार और बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह ( वाराणसी ) और महामंत्री संतोष सिंह ( लखनऊ ) को भी एमएलसी का टिकट मिल गया है। देखिए पूरी सूची। 



 


Tags:    

Similar News