आखिर ऐसी कौन सी नौबत क्यों आ गई? सपा विधायक के दोनों हाथ बंधे गये हैं साथ ही ड्रीप भी लगाई गई
लखनऊ के हजरतगंज गांधी प्रतिमा के समक्ष अनशन कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह को रात में पुलिस ने उठाया। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तस्वीर अस्पताल की है, विधायक के दोनों हाथ बंधे हैं, ड्रीप लगी हुई है।
गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र की दो सड़कों का निर्माण नहीं कराए जाने से क्षुब्ध होकर विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने दो दिन तक धरना दिया और फिर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
शुक्रवार शाम उनकी हालत बिगड़ गई। रात करीब 10:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और अनशन खत्म करने को कहा। लेकिन विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने रात करीब 1:00 बजे उन्हें जबरन उठाया और सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में उन्होंने ड्रिप लगवाने से मना कर दिया। आरोप है कि उन्हें जबरन ड्रिप लगाई गई। अभी वह बेहोशी की स्थिति में है।
आप को बतादें की पिछले दिनों यानि 5 नवंबर को स्पेशल कवरेज न्यूज चैनल पर शाम आठ बजे लाइव डिवेट में उन्होने अनुदेशक, बीपीएड धारकों और शिक्षकों की के समर्थन मे राकेश प्रताप सिंह ने आवाज उठाया था।